C'est La Vie
(This is Life) Just about me,my thoughts then all thoughts into words
Thursday, August 18, 2016
How True Is That....
I guess when you are young you just believe there will be many people with whom you will connect...Later in life you realise it happens only a few times"
Monday, August 08, 2016
From The Heart
हमारा व्यवहार गणित के
'शून्य' की तरह होना चाहिये
जो स्वयं कोई कीमत नहीं रखता
लेकिन दूसरों के साथ जुड़नें पर,
उसकी 'कीमत' बढ़ा देता है!:)
सच्चाई वो दीया है जिसे अगर पहाड़ की चोटी पर भी रख दो, तो बेशक रोशनी कम करे, पर दिखाई बहुत दूर से भी देता है।:)
सच्चाई वो दीया है जिसे अगर पहाड़ की चोटी पर भी रख दो, तो बेशक रोशनी कम करे, पर दिखाई बहुत दूर से भी देता है।:)
From The Heart
हमारा व्यवहार गणित के
'शून्य' की तरह होना चाहिये
जो स्वयं कोई कीमत नहीं रखता
लेकिन दूसरों के साथ जुड़नें पर,
उसकी 'कीमत' बढ़ा देता है!:)
सच्चाई वो दीया है जिसे अगर पहाड़ की चोटी पर भी रख दो, तो बेशक रोशनी कम करे, पर दिखाई बहुत दूर से भी देता है।:)
सच्चाई वो दीया है जिसे अगर पहाड़ की चोटी पर भी रख दो, तो बेशक रोशनी कम करे, पर दिखाई बहुत दूर से भी देता है।:)
Happy Friendship Day.....
मै यादों का किस्सा खोलूँ तो,कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं. मै गुजरे पल को सोचूँ तो,कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं. अब जाने कौन सी नगरी में,आबाद हैं जाकर मुद्दत से. मै देर रात तक जागूँ तो ,कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं. कुछ बातें थीं फूलों जैसी,कुछ लहजे खुशबू जैसे थे,. मै शहर-ए-चमन में टहलूँ तो,कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं. सबकी जिंदगी बदल गयी एक नए सिरे में ढल गयी, किसी को नौकरी से फुरसत नही किसी को दोस्तों की जरुरत नही , कोई पढने में डूबा हैकोई पढाने मैं डूबा है, सारे यार गुम हो गये हैं"तू" से "तुम" और तुम से "आप" हो गये, मै गुजरे पल को सोचूँ तो, कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं. धीरे धीरे उम्र कट जाती है जीवन यादों की पुस्तक बन जाती है, कभी किसी की याद बहुत तड़पाती हैऔर कभी यादों के सहारे ज़िन्दगी कट जाती है ... किनारो पे सागर के खजाने नहीं आते, फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते... जी लो इन पलों को हस के दोस्त,फिर लौट के दोस्ती के जमाने नहीं आते..
Tuesday, July 19, 2016
From the heart..
Galatiyon Se Juda Tu Bhi Nahi, Mai Bhi Nahi,
Dono Insaan hain, Khuda Tu Bhi Nahi, Mai Bhi Nahi ... !
Tu Mujhe or Mai Tujhe Ilzaam Dete Hain Magar,
Dono Insaan hain, Khuda Tu Bhi Nahi, Mai Bhi Nahi ... !
Tu Mujhe or Mai Tujhe Ilzaam Dete Hain Magar,
Apne Andar Jhankta Tu Bhi Nahi, Mai Bhi Nahi ... !!
Galat Fahmiyon Ne Kar Di Dono Mai Paida Dooriyan,
Warna Fitrat Ka Bura Tu Bhi Nahi, Mai Bhi Nahi ... !!!
Apne Apne Raston Pe Dono Ka Safar Jaari Raha,
Ek Lamhe Ko Ruka Tu Bhi Nahi, Mai Bhi Nahi ... !!!!
Chahte Dono Bohut Ek Doosre Ko Hain Magar,
Ye Haqiqat Maanta Tu Bhi Nahi, Mai Bhi Nahi "
Galat Fahmiyon Ne Kar Di Dono Mai Paida Dooriyan,
Warna Fitrat Ka Bura Tu Bhi Nahi, Mai Bhi Nahi ... !!!
Apne Apne Raston Pe Dono Ka Safar Jaari Raha,
Ek Lamhe Ko Ruka Tu Bhi Nahi, Mai Bhi Nahi ... !!!!
Chahte Dono Bohut Ek Doosre Ko Hain Magar,
Ye Haqiqat Maanta Tu Bhi Nahi, Mai Bhi Nahi "
Monday, May 30, 2016
What A Beautiful Lyrics...
What A Beautiful Lyrics.......
सपना जहाँ दस्तक ना दे
चौखट थो वो आँखे मेरी
बातों से थी तादाद मे
खामोशियाँ ज्यादा मेरी
जबसे पड़े तेरे कदम
चलने लगी दुनिया मेरी
मेरे दिल मे जगह खुदा की खाली थी
देखा वहाँ पे आज तेरा चेहरा हैं
मैं भटकता हुआ सा एक बादल हूँ
जो तेरे आसमान पे आके ठहरा हैं
तू रूह हैं तो मैं काया बनू
ता-उम्र मैं तेरा साया बनू
कह दे तो बन जाऊं बैराग मैं
कह दे तो मैं तेरी माया बनू
तू साज़ हैं, मैं रागिनी
तू रात हैं, मैं चांदनी
मेरे दिल मे जगह खुदा की खाली थी
देखा वहाँ पे आज तेरा चेहरा हैं
मैं भटकता हुआ सा एक बादल हूँ
जो तेरे आसमान पे आके ठहरा हैं
हम पे सितारों का एहसान हो
पूरा, अधुरा हर अरमान हो
एक दुसरे से जो बांधे हमे
बाहों मे नन्ही सी इक जान हो
आबाद हो छोटा सा घर
लग ना सके किसी की नजर
मेरे दिल मे जगह खुदा की खाली थी
देखा वहाँ पे आज तेरा चेहरा हैं
मैं भटकता हुआ सा एक बादल हूँ
जो तेरे आसमान पे आके ठहरा हैं
चौखट थो वो आँखे मेरी
बातों से थी तादाद मे
खामोशियाँ ज्यादा मेरी
जबसे पड़े तेरे कदम
चलने लगी दुनिया मेरी
मेरे दिल मे जगह खुदा की खाली थी
देखा वहाँ पे आज तेरा चेहरा हैं
मैं भटकता हुआ सा एक बादल हूँ
जो तेरे आसमान पे आके ठहरा हैं
तू रूह हैं तो मैं काया बनू
ता-उम्र मैं तेरा साया बनू
कह दे तो बन जाऊं बैराग मैं
कह दे तो मैं तेरी माया बनू
तू साज़ हैं, मैं रागिनी
तू रात हैं, मैं चांदनी
मेरे दिल मे जगह खुदा की खाली थी
देखा वहाँ पे आज तेरा चेहरा हैं
मैं भटकता हुआ सा एक बादल हूँ
जो तेरे आसमान पे आके ठहरा हैं
हम पे सितारों का एहसान हो
पूरा, अधुरा हर अरमान हो
एक दुसरे से जो बांधे हमे
बाहों मे नन्ही सी इक जान हो
आबाद हो छोटा सा घर
लग ना सके किसी की नजर
मेरे दिल मे जगह खुदा की खाली थी
देखा वहाँ पे आज तेरा चेहरा हैं
मैं भटकता हुआ सा एक बादल हूँ
जो तेरे आसमान पे आके ठहरा हैं
Monday, February 08, 2016
Your Poetry Will Forever Be Alive.....
You will remembered through your words by the generations to come.#
NidaFazli.Passing on the Bday of Jagjit Singh probably means that God
asked for a special mehfil up there......... .....
From one of my fav writer...
your poetry will forever be alive...
दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है
मिल जाये तो मिट्टी है खो जाये तो सोना है
अच्छा-सा कोई मौसम तन्हा-सा कोई आलम
हर वक़्त का रोना तो बेकार का रोना है
बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है
ग़म हो कि ख़ुशी दोनों कुछ देर के साथी हैं
फिर रस्ता ही रस्ता है हँसना है न रोना है
ये वक्त जो तेरा है, ये वक्त जो मेरा
हर गाम पर पहरा है, फिर भी इसे खोना है
आवारा मिज़ाजी ने फैला दिया आंगन को
आकाश की चादर है धरती का बिछौना है
From one of my fav writer...
your poetry will forever be alive...
दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है
मिल जाये तो मिट्टी है खो जाये तो सोना है
अच्छा-सा कोई मौसम तन्हा-सा कोई आलम
हर वक़्त का रोना तो बेकार का रोना है
बरसात का बादल तो दीवाना है क्या जाने
किस राह से बचना है किस छत को भिगोना है
ग़म हो कि ख़ुशी दोनों कुछ देर के साथी हैं
फिर रस्ता ही रस्ता है हँसना है न रोना है
ये वक्त जो तेरा है, ये वक्त जो मेरा
हर गाम पर पहरा है, फिर भी इसे खोना है
आवारा मिज़ाजी ने फैला दिया आंगन को
आकाश की चादर है धरती का बिछौना है
..........................Nida Fazli.....
Thursday, January 21, 2016
Dil Se....
'ज़िन्दगी' के लिये
एक बेहतरीन सोच-
हर एक की सुनो और
हर एक से सीखो' कयोंकि,
हर कोई सब कुछ नहीं जानता.. लेकिन,
हर एक कुछ न कुछ जानता है!:)
एक बेहतरीन सोच-
हर एक की सुनो और
हर एक से सीखो' कयोंकि,
हर कोई सब कुछ नहीं जानता.. लेकिन,
हर एक कुछ न कुछ जानता है!:)
Monday, November 23, 2015
Dil Se...
बदलते लोग,
बदलते रिश्ते
और बदलता मौसम,
चाहे दिखाई ना दे. . .
मगर 'महसूस' जरूर होते हैं !:)
Subscribe to:
Posts (Atom)