Sunday, April 05, 2015

From The Heart.........

-जीवन में सबसे दुखद समय वो होता है, जब, जिसने हमें महत्वपूर्ण यादगार क्षण दिए, वो एक याद बन कर रह जाते हैं....................

--------------------------------------------

अपने जीवन का अगला अध्याय आप कभी नहीं पढ़ पाएंगे , अगर आप अपना पिछला अध्याय बार बार पढ़ते रहेंगे ……~ 

-------------------------------------------------

आंसू बहे …… कोई नहीं देखता
दुःख निराशा ग़म हो …… कोई नहीं देखता
दर्द दुविधा हो …… कोई नहीं देखता
एक ग़लती हो … सब देखते हैं !!

--------------------------------------------

No comments: