दुनिया में सबसे 'बहूमूल्य' चीज
सिर्फ और सिर्फ
अभी का 'समय' है . . .
क्योंकि इसे एक बार खोकर हम,
दोबारा हासिल नहीं कर सकते!:)
'रिश्ते' और 'रास्ते' के बीच
एक अज़ीब सा रिश्ता होता है!
कभी 'रिश्तों' से 'रास्ते'
मिल जाते हैं
कभी,
'रास्तों' में 'रिश्ते'
बन जाते हैं!:)
छोटी सी चींटी आपके
पैर को काट सकती है
पर आप उसके पैर को नहीं
इसीलिये जीवन में किसी को
छोटा न समझें
वह जो कर सकता है,शायद
आप न कर पाएं!:)
Monday, August 31, 2015
Sunday, August 23, 2015
Very Funny
When life throws lemons:
Americans - make lemonade
Latino- make cocktails
Indians - get some green chillies and hang it on doors/ cars
Americans - make lemonade
Latino- make cocktails
Indians - get some green chillies and hang it on doors/ cars
Musing---Tittle Tattle
'एक मिनट' में ज़िन्दगी नहीं बदलती. . .
परन्तु,
'एक मिनट' सोचकर लिया गया 'फैसला'
आपकी पूरी ज़िन्दगी बदल सकता है!:)
ज़िन्दगी को समझने में वक्त न गुजारिये -
थोड़ी सी जी कर देखें,
पूरी समझ में आ जाएगी!:)
फर्क 'सोच' का होता है -
'सकारात्मक' या 'नकारात्मक'
सीढ़ियां वहीं होती हैं
किसी के लिये 'ऊपर' जाती हैं,
तो किसी के लिये 'नीचे' आती हैं!:)
Subscribe to:
Posts (Atom)