दुनिया में सबसे 'बहूमूल्य' चीज
सिर्फ और सिर्फ 
अभी का 'समय' है . . .
 क्योंकि इसे एक बार खोकर हम,
दोबारा हासिल नहीं कर सकते!:)
'रिश्ते' और 'रास्ते' के बीच 
एक अज़ीब सा रिश्ता होता है!
कभी 'रिश्तों' से 'रास्ते' 
मिल जाते हैं
कभी, 
'रास्तों' में 'रिश्ते'
बन जाते हैं!:)
छोटी सी चींटी आपके 
पैर को काट सकती है
पर आप उसके पैर को नहीं 
इसीलिये जीवन में किसी को 
छोटा न समझें
वह जो कर सकता है,शायद 
आप न कर पाएं!:) 
No comments:
Post a Comment